जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुर्गापुरी स्थित शांति इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान नन्हें बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक सूर्यप्रकाश सिंह व पूर्व उप महाप्रंधक ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी। कहा कि बच्चों को अपने जीवन में हर रोज कुछ नया सीखना चाहिए। इसके उपरांत बच्चों ने गढ़वाली, कुमाऊंनी व अन्य गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य आदित्य मिश्रा, डायरेक्टर शांति मिश्रा ने विद्यालय के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय लगातार सफलता के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर प्रवीण सिंह, राजेंद्र जजेडी, चंद्र प्रकाश नैथानी, लक्ष्मण बिष्ट, नागेंद्र उनियाल, धर्मवीर सिंह गुसाईं, जसवंत सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।