जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लैंसडौन वन प्रभाग के कोटड़ी रेंज में चारा पत्ती लेने गई एक महिला पर हाथी ने हमला कर दिया। महिला को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती करवाया गया है।
बेस अस्पताल में भर्ती सनेह कोटड़ीढांग निवासी सुलोचना देवी ने बताया कि वह मंगलवार को अपने साथ की महिलाओं के साथ जंगल में चारा-पत्ती लेने गई हुई थी। इसी दौरान झाड़ियों के पीछे छिपे हाथी ने उन पर अपनी सूंढ से हमला कर दिया। हाथी आगे बढ़ता इससे पहले अन्य महिलाओं ने शोर मचाकर उसे जंगल की ओर खदेड़ दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया।