हाईस्कूल में ओम अवस्थी और ओबैतुल्लाह अली रहे पौड़ी शहर के टॉपर

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सीबीएसई ने हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिए गए। हाईस्कूल में बीआर मॉडर्न स्कूल के ओम अवस्थी व हिल्स इंटरनेशनल स्कूल के ओबैतुल्लाह अली ने 96.6 फीसदी अंक हासिल कर शहर में पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि शहर में दूसरा व तीसरा स्थान भी बीआर मॉडर्न स्कूल के छात्रों ने हासिल किया।
शुक्रवार को जारी हुए हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम को देखने के लिए छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल रहा। बीआर मॉडर्न स्कूल के 108 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 17 बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए। इस स्कूल में अनामिका ने 95.6 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा व ऋषभ बिष्ट ने 95.2 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में तीसरा स्थान पाया। स्कूल के तेजस्वनी, अकिफ जमीर व माधव ने कंप्यूटर में शत प्रतिशत अंक हासिल किए। हिल्स इंटरनेशल स्कूल के ऋषभ मिश्रा ने 93.6 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में दूसरा व सानिध्य कोटियाल और अस्मिता रावत ने 91.2 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान पाया। केंद्रीय विद्यालय में सानिया भटट ने 91.2 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में पहला, अनुष्का शाह ने 90 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा व सौहार्द पुंडीर ने 88.8 फीसदी अंक के साथ तीसरा स्थान पाया। एसजीआरआर स्कूल में लक्ष्य ने 92 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में पहला, अभिज्ञान ने 90 फीसदी अंक के साथ दूसरा व महक ने 87 फीसदी अंक के साथ तीसरा स्थान पाया। बीआर मॉडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य दामोदर प्रसाद मंमगाई, केवी की प्रधानाचार्य मनीषा मखीजा, हिल्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य अनीता रावत व एसजीआरआर स्कूल के प्रधानाचार्य मुकेश चंद्र पोखरियाल ने बोर्ड परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *