उत्तराखंड

13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। सचिवध्वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून ने अवगत कराया है कि 13 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक वादों का निस्तारित किये जाने का लक्ष्य है। राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी के शमनीय वाद, राजस्व सम्बन्धित वाद, धारा 138 एऩआई़एक्ट से सम्बन्धित वाद, विद्युत एवं जलकर बिलों के मामलें (अशमनीय मामलों को छोड़कर ), मोटर दुर्घटना प्रतिकर सम्बन्धित वाद, वेतन-भत्तों एवं सेवानिवृत्ति से सम्बन्धित वाद, वैवाहिकध्कुटुम्ब न्यायालयों के वाद (विवाह-विच्टेद को छोड़कर ), धन वसूली से सम्बन्धित वाद, श्रम सम्बन्धित वाद, अन्य ऐसे मामले जो सुलह-समझौते के आधार, भूमि अर्जन के वाद पर निस्तारित हो सके। अवगत करया कि जो पक्षकार अपने वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते है, वह सम्बंधित न्यायालय, जहाँ उनका मुकदमा लम्बित है, में स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से प्रार्थनापत्र देकर अपने वाद राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये नियत करवा सकते हंै। उक्त लोक अदालत में आपसी रजामन्दी से वादोें का निस्तारण किया जाता है तथा काफी कम खर्चे व समय पर वाद निस्तारित हो जाते हैं, जिससे समाज का गरीब वर्ग भी अपने वादों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में निस्तारित कर लाभान्वित होते हैं। लोक अदालत में निस्तारित वादों में पक्षकारों को यह भी फायदा मिलता है कि न्याय शुल्क वापस हो जाता है तथा इसका फैसला अंतिम होता है।
सचिवध्वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून ने अवगत कराया कि इसके अतिरिक्त मा0 उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा एक बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन स्थान- एकलव्य मॉडल, रेजीडेंशियल स्कूल कालसी, देहरादून, उत्तराखण्ड के परिसर में 14 मई 2023 (रविवार) को समय प्रात: 10:30 बजे से किया जा रहा है। उक्त शिविर बहुउद्देशीय प्रति का है, जिसमें मा0 उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड, नैनीताल के वरिष्ठ न्यायाधीश एवं उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के कार्यपालक अध्यक्ष मा0 न्यायमूर्ति मनोज तिवारी जी, मा0 जिला न्यायाधीश, जनपद देहरादून, जनपद देहरादून के अन्य न्यायाधीशगण द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा, साथ ही जनपद देहरादून के विभिन्न विभागों द्वारा भी प्रतिभाग किया जाना है एवं मुख्य चिकित्साधिकारी, देहरादून की टीम द्वारा चिकित्सीय परीक्षण, नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं दवाईयों का वितरण आदि के भी स्टाल लगाये जाने हैं। उक्त शिविर में विभिन्न विधिक विषयों के अतिरिक्त अन्य सरकारी विभागों की योजनाओं के सम्बंध में जानकारी दी जानी है तथा उनसे सम्बंधित प्रमाण-पत्र आदि बनाये जाने हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!