सीबीएसई के परीक्षा परिणामों में कोटा क्लासेस के होनहारों का परचम
हरिद्वार। सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परिणाम में कोटा क्लासेस के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा। 12वीं के छात्र शिवांश गोयल ने 97़20 प्रतिशत अंक लाकर संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पार्थ शर्मा एवं अक्षत पंवार 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। व्योम पंत ने 94 प्रतिशत, वंश कपिल ने 93़2 प्रतिशत सहित संस्था के कुल 25 से भी अधिक छात्रों ने 90 फीसदी से भी अधिक तक अंक प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया। ऐसे मेधावी छात्रों में सोनाली दुबे, स्पर्श कुमार आदि शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर छात्रों का जेईई मेन में शानदार प्रदर्शन रहा है। वहीं 10वीं के परीक्षा परिणाम में अवनि गर्ग ने 97़2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा अनिकेत शर्मा 96़8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इनके अतिरिक्त इनके अलावा 10वीं में उत्ष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रों में ग्रंथ ने 96 प्रतिशत, चेतना ने 96 प्रतिशत, इंशिता ने 94 प्रतिशत अंक प्रापत कर संस्था का नाम रोशन किया। इनके अलावा 10वीं में सफलता हासिल करने वालों में अवनीश, अर्नव रावत, गौरव सिंह, अनमोल चौहान आदि शामिल हैं। संस्था महानिदेशक ड़ रवि वर्मा ने बताया कि कोटा क्लासेस हर वर्ष 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा में लगातार सिटी टपर देने के साथ-साथ आईआईटी, एनआईटी तथा नीट में लगातार अपनी सफलता का परचम लहरा रहा है।