अपर निदेशक के बयान की निंदा की अतिथि शिक्षकों ने
बागेश्वर। अतिथि शिक्षकों ने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा के बयानों की निंदा की है। उन्होंने कहा कि आठ वर्ष से माध्यमिक विद्यालयों में वह कार्य कर रहे हैं। अब कहा जा रहा है कि अतिथि शिक्षक कोई व्यवस्था ही नहीं है। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संगठन ने शनिवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि पूरे राज्य में जब भी शिक्षा व्यवस्था में कमी नजर आई। सरकार ने अतिथि शिक्षकों को व्यवस्था बनाने में लगाया। जिसे स्थानीय लोग, विद्यार्थी और विद्यालय परिवार भी मानता है। उन्हें मात्र एक खिलौना समझा जा रहा है। एक अधिकारी का बयान न्याय संगत नहीं है। वह सुदूरवर्ती विद्यालयों पर अल्प मानदेय में काम कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से उनके सुरक्षित भविष्य की मांग की। इस दौरान अध्यक्ष महेश चंद्र टम्टा, अनिल कुमार, गोपाल सिंह बिष्ट, छाया कोश्यारी, उमा नेगी, प्रताप सिंह बघरी, ललित मोहन पाठक, कमला गढ़िया आदि उपस्थित थे।