विधानसभा अध्यक्ष के बचाव में उतरे भारतीय जनता पार्टी के पार्षद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भाबर क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने को लेकर शुरू हुई राजनीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब भाजपा पार्षदों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण का बचाव करते हुए शराब की दुकान खुलने के लिए महापौर को जिम्मेदार ठहराया है। कहा कि जल्द ही पार्षद इसका भी खुलासा करेगे कि शराब की दुकान खोलने के लिए नगर निगम ने ही एनओसी जारी की है।
रविवार को लोनिवि के गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा पार्षदों ने कहा कि नगर निगम में मेयर और कांग्रेस पार्षद मनमर्जी कर रहे हैं। जिससे विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गापुर क्षेत्र में पिछले दिनों खोली गई शराब की दुकान से निगम द्वारा ट्रेड शुल्क लिया जा रहा है। जबकि मेयर ने दावा किया था कि निगम की तरफ से शराब की दुकान खोलने की एनओसी नहीं दी गई है। भाजपा पार्षदों ने दावा किया कि ट्रेड शुल्क लेना ही एनओसी होता है। हालांकि वे इस तरह का कोई जीओ या सरकारी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। भाजपा पार्षदों ने कहा कि वे जल्द ही मीडिया के सामने तथ्य रखेंगे। इस मौके पर नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया, पार्षद कमल नेगी, नीरुबाला खंतवाल, जयदीप नौटियाल, हरीश लखेड़ा, सौरभ नौडियाल, मनोज पांथरी, मनीष भट्ट, मालती बिष्ट मौजूद रहे।