शिलान्यास के बाद भी नहीं बना मैंदोली-परिंदा-बौंठा-डेरियाखाल मोटर मार्ग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शिलान्यास के बाद भी मैंदोली-परिंदा-बौंठा-डेरियाखाल मोटर मार्ग निर्माण नहीं होने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि दशकों से गांव को सड़क से जुड़ने का इंतजार कर रहे ग्रामीण अब पलायन को मजबूर हो रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने जल्द मार्ग निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि ग्रामीणों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समस्या को लेकर ग्राम बौंठा निवासी प्रदीप कुमार बैंठियाल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में मैंदोली-परिंदा-बौंठा-डेरियाखाल दस किलोमीटर मोटर मार्ग को स्वीकृती मिली थी। बकायदा निविदा आमंत्रित कर पहाड़ कटान का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया था। वर्ष 2008 में पंजीकृत ठेकेदारों का भुगतान कर मार्ग को अधूरा छोड़ दिया गया। ग्रामीण लगातार उक्त मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग उठा रहे हैं। लेकिन, हर बार केवल उन्हें झूठा आश्वासन ही दिया जाता है। ग्रामीणों ने मार्ग निर्माण में आ रही त्रुटियों को दूर कर जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने की मांग की है। कहा कि यदि दो सप्ताह के भीतर मार्ग निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे।