किच्छा में पेयजल आपूर्ति के लिए ओवरहेड टैंक बनेंगे
रुद्रपुर। शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए नई बोरिंग कर ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे। शुक्रवार को आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। नगरपालिका सभागर में एशियन बैंक सहायतित उत्तराखंड इंटीग्रेटेड, एंड रेजीलेंट अर्बन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट एडीशनल फाइनेंसिंग के तहत प्रस्तावित किच्छा की पेयजल आपूर्ति योजना की बैठक आयोजित की गई। इसमें सामाजिक एवं पर्यावरण सुरक्षा विषय पर भी चर्चा की गई। बैठक में यूएसडीए के प्रबंधक कुलदीप सिंह व डिप्टी टीम लीडर नासिर खान ने परियोजना की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली ने कहा कि योजना के तहत नगर की पुरानी हो चुकी पेयजल पाइप लाइन को बदला जाएगा। साथ ही नई बोरिंग और ओवरहेड टैंकों का निर्माण कराया जाएगा। बैठक में ईओ गुरमीत सिंह, पूर्व ब्लक प्रमुख मीनू कोली, बिंदुवासिनी, ज्योतिधारी सिंह, अंजलि सेमवाल, जल संस्थान के एई एलएम पांडेय, लोनिवि के एई प्रकाश लाल, सिंचाई विभाग के एई हरीश चंद्र सती उपस्थित रहे।