पौड़ी परिसर की झांकी रही पहले स्थान पर
गढ़वाल विवि की अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता शुरू
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल केंद्रीय विवि की दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का बुधवार को रंगारंग आगाज हुआ। प्रतियोगिता में गढ़वाल विवि के पौड़ी, टिहरी और बिडला परिसर श्रीनगर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर सांस्कृतिक टीमों की ओर से विवि के प्रशासनिक भवन से बिड़ला परिसर तक आकर्षक झांकियां निकाली गई। जिसमें पौडी परिसर की झांकी ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि दूसरे स्थान पर टिहरी परिसर व तीसरे स्थान पर बिड़ला परिसर की टीम तृतीय स्थान पर रही।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रतापनगर विधानसभा के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि श्रीनगर ऐतिहासिक, सामाजिक, धार्मिक एवं राजनैतिक आयोजन का केंद्र बिंदु होने के साथ ही शिक्षा का हब भी है। उन्होंने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें और लक्ष्य निर्धारित करके सफलता हासिल करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में शिक्षा और रोजगार खतरे में हो ऐसे में छात्रों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। कहा कि लकीरी की फकीरी से जीवन यापन नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि भर्ती घोटाला प्रदेश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। शिक्षा और रोजगार युवाओं का अधिकार है, जिसकी अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड से प्रदेश शर्मसार है, जिसकी पुनरावृति न हो ऐसे प्रयास होने चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तराखंड को ग्रीन बोनस का लाभ दिलाए जाने की मांग की। जिससे प्रदेश अपने आर्थिक संसाधन विकसित कर आत्मनिर्भर बन सकें। इस मौके पर टिहरी कैम्पस के निदेशक प्रो. एए बोड़ाई, प्रो. आरसी भट्ट, प्रो. महावीर सिंह नेगी, डा. बीपी नैथानी, प्रो. आरएस पांडे, सांस्कृतिक सचिव डा. ममता आर्य, डा. संजय पांडे, डा. प्रशांत कंडारी, छात्र संघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी, महासचिव सम्राट राणा, उपाध्यक्ष रोबिन असवाल, सहसचिव रंजना आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)