गुलदार ने दुधारू जानवर को निवाला बनाया
चम्पावत। चल्थी क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार ने दुधारू गाय को मौत के घाट उतार दिया। लगातार हो रही घटनाओं से पशुपालकों में दहशत का माहौल है। उन्होंने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। चल्थी में बीते मंगलवार को गुलदार ने एक गाय को मार डाला। स्थानीय निवासी दिनेश सिंह ने बताया कि यहां बीते कुछ समय से लगातार गुलदार का आतंक बना हुआ है। उन्होंने बताया कि गुलदार अब तक कई जानवरों को मार चुका है। इससे पशुपालकों में दहशत है। गुलदार के डर से लोग शाम होते ही घरों में कैद हो जा रहे हैं। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।