भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड का लिया संकल्प
देहरादून। उत्तर जनलोक पंचायत (सामान्य शाखा) की स्थापना दिवस पर सामाजिक मुद्दों को लेकर वसुंधरा गार्डन में प्रदेश की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि धाद संस्थापक लोकेश नवानी ने कहा कि प्रदेश के संसाधनों की लूट रोकने के लिए प्रदेश वासियों को आगे आना होगा। उन्होंने सभी से भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनाने का संकल्प कराया। मुख्य वक्ता प्रकाश गैरोला ने कहा कि कार्य संस्ति और ईमानदारी को लेकर हिमाचल से सीख लेनी चाहिए। यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि जल जंगल जमीन की सुरक्षा के लिए आत्म चिंतन का आ गया है। सुमेर चंद रवि ने कहा कि उत्तराखंड में सरकारी सिस्टम को जवाबदेह बनाने के लिए एक सिविल सोसायटी अथवा प्रेशर ग्रुप की जरुरत है। यूकेडी की केंद्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने स्थानीय स्तर पर महिलाओं को राजनीतिक, सामाजिक तौर पर सक्रिय होने की अपील की। संचालन रूप सिह रावत ने किया। मौके पर केएस ऐरी, नैना लखेड़ा, मोहन चंद्र लोहनी आदि मौजूद थे।