जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय सतपुली के विद्यार्थियों को विश्व तंबाकू दिवस पर जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान विद्यार्थियों ने लोगों से तंबाकू से दूर रहने की अपील की।
नगर पंचायत सतपुली में रैली निकाली गई। प्रभारी प्राचार्य डॉ. राकेश इस्टवाल व एंटी ड्रग सेल की नोडल अधिकारी डॉ. दीप्ती माहेश्वरी ने छात्र-छात्राओं और समस्त महाविद्यालय परिवार को तम्बाकू का उपयोग न करने की शपथ दिलवाई। कहा कि तंबाकू सेहत के लिए खतरनाक है। समाज को इससे दूर रहकर बेहतर स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए।