तंबाकू की लत को आज ही छोड़ने की अपील की
रुद्रप्रयाग। तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रुद्रप्रयाग व नशा मुक्ति संगठन के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में तंबाकू की लत को आज ही छोड़ने की अपील की गई।
तंबाकू निषेध दिवस पर एनएचएम, नशामुक्ति संगठन के बैनर तले राइंका गुप्तकाशी के रासेयो स्वयंसेवियों, डा0 जैक्स वीन नेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र व प्रजापिता ब्रहमकुमारी संगठन से जुडेघ् सदस्यों लोनिवि पारिसर के समीप एकत्र हुए, जहां से हाथों में तंबाकू निषेध से संबंधित तख्तियां लिए छात्रों ने मुख्य बाजार होते हुए राइंका गुप्तकाशी तक रैली निकाली। रैली के उपरांत राइंका गुप्तकाशी में पौधरोपण किया गया। जिसके उपरांत तंबाकू निषेध उपर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख ममता नौटियाल ने कहा कि र्केसर जैसी भयावह बीमारी को बढावा देने में तंबाकू सबसे आगे है। उन्होंने स्वस्थ भारत के संकल्प की प्राप्ति के लिए आज ही तंबाकू छोड़ने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी ने तंबाकू निषेध कि लिए अधिक से अधिक जागरूकता पर जोर दिया।
कंसल्टेंट एनटीसीपी दीपक नौटियाल ने कहा कि बीड़ी सिगरेट, पान-मसााला, हुक्का आदि सभी तंबाकू उत्पाद जानलेवा है उन्होंने कहा कि तंबाकू के उपयोग से सिर से लेकर पैर तक सभी अंगों को नुकसान होता है, इससे दांतों व मुहं में सड़न, पुरूषों में नपुसंगता व शुक्राणुओं में कमी, महिलाओं में प्रजनन में कमी होतो है, इससे क्षय रोग होने की संभावना भी बढ जाती है।
उन्होंने कहा कि तंबाकू छोडना आसान है, तंबाकू छोड़ने पर शुरूआत में कुछ परेशानी होगी लेकिन घबराए नहीं किसी भी प्रकार की समस्या के लिल टोल फ्री नंबर 104 व तंकाबू क्वीटालाइन 1800112356 पर काल करे या 01122901701 पर मिस्ड कल दें।
इस अवसर पर आनंदमणि सेमवाल, दिनेश थपलियाल, मगन सिंह रावत, कुवरी बड़थ्वाल, दयाल सिंह चौहाना,संगीता थपलियाल आदि ने विचार रखें। कार्यक्रम में काउंसलर आरकेएसके विपिन सेमवाल निगरानी व मूल्यांकन अधिकारी नागेश्वर बगवाड़ी सोशल वर्कर द्गिपाल कंडारी आईसीआईसी हरेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे। संचालन सुरेंद्र दत्त नौटियाल व हर्षवर्द्धन शुक्ला ने संयुक्त रूप