टिहरी में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, आठ घायल
नई टिहरी। बीती मध्यरात्रि को श्रीनगर मोटर मार्ग पर गूलर के पास एक मैक्स व ट्रक की आपसी टक्कर में मैक्स चालक सहित दो लोगों की मौके पर मौत हुई है। जबकि आठ लोग घायल हुए हैं। ट्रक चालक भी इस टक्कर में घायल हुआ है। सभी घायलों को एम्साषिकेश इलाज के लिए भेजा गया है। मृतकों का पीएमाषिकेश के सरकारी अस्पताल में करवाया जा रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार केदानाथ सेाषिकेश की ओर आ रहा मैक्स वाहन, जिसमें सभी यात्री सवार थे, मध्य रात्रि कोाषिकेश से श्रीनगर जा रहे ट्रक से गुलर के पास आमने-सामने टकरा गये। वाहनों के टकराने से हुई दुर्घटना में चमोली के थराली के गांव बांड के रहने वाले मैक्स वाहन चालक दीपक कुमार पुत्र मदनराम और दिल्ली निवासी आनंद कलवार (22) पुत्र मोहन कलवार की मौके पर ही मौत हुई है। मृतकों के शवों को पीएम के लिए एपीएस सरकारी अस्पतालाषिकेश भेजे गये हैं। जबकि घालयों में विवेक कलवार पुत्र ओमी कलवार, साहिल कलवार, रोहित गुप्ता, गुलशन कानू, अविनाश कलवार, रंजन बाबू, आदित्य कानू, विकी कलवार सभी निवासी नेपाल शामिल हैं। जबकि ट्रक चालक यूपी सहारनपूर निवासी मोहन पुत्र छत्रपाल भी घायल हुआ है। सभी घायलों का इलाज एम्साषिकेश में चल रहा है।