स्थानीय लोगों को रोजगार दें पट्टाधारक
बागेश्वर। कुमालदेव, भैरुचौबट्टा में जनसुनवाई हुई। सोप स्टोन खनन परियोजना की स्वीति के लिए ग्रामीणों की आपत्तियां और समस्याएं सुनी गई। जिलाधिकारी ने आवेदक को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बुधवार को आयोजित जनसुनवाई में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने लोगों से वार्ता की। उनकी आपत्तियां सुनी और सुझाव लिए। कहा कि आवेदक ग्रामीणों की सहमति और समन्वय पर काम करेंगे। नियम शर्तों के तहत खनन होगा। प्रस्तावक ने बताया कि खनन पट्टे में 40 प्रतिशत भूमि धारकों और 60 प्रतशित उनका है। जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों को रोजगार देने के निर्देश दिए। प्रधान नवीन धौनी ने विद्यालयों की मरम्मत करने और शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की। खनन क्षेत्र में फलदार पौध रोपने का सुझाव दिया। उन्होंने सार्वजनिक शौचालय, पेयजल व्यवस्था व सड़क की मरम्मत करने को कहा। ग्रामीण बसंत लाल ने खनन कार्य वैज्ञानिक व संयोजित तरीके से कराने की मांग की। खनन कार्य नीचे से ऊपर की ओर कराने का सुझाव दिया। किसानों के नुकसान का मुआवजा तत्काल देने की मांग की। ग्रामीण केवलानंद धौनी ने खनन प्रभावितों की समस्याओं का नियमित निराकरण का अनुरोध किया। इस मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ड़ हरीश चंद्र जोशी, पर्यावरण सलाहकार भुवन जोशी, प्रस्तावक भानू प्रताप सहित ग्रामीण उपस्थित थे।