सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दिया भरोसा
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर की समस्याओं के निराकरण के लिए नगर आयुक्त एवं उप जिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह ने प्रगतिशील जनमंच के पदाधिकारियों व सुमाड़ी के लोगों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने प्रगतिशील जनमंच के द्वारा उठाए गई समस्याओं का निराकरण एक माह के अंदर किए जाने का आश्वासन दिया। जनमंच ने कहा कि नगर क्षेत्र की सड़कों में गड़्ढे एवं डामर उखड़ने से लोगों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। कहा यदि 25 जुलाई तक सड़कों का डामरीकरण और गड्ढा मुक्त सड़कें नहीं हुई तो उन्हें उग्र आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा।
जनमंच के अध्यक्ष अनिल स्वामी ने बताया कि शहर की समस्याओं के निराकरण के लिए 5 जून से जनमंच की ओर से धरना प्रदर्शन प्रस्तावित था। लेकिन गुरुवार को इस मामले में एसडीएम ने बैठक आहुत कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। इसके अलावा सुमाड़ी के प्रधान सत्यदेव बहुगुणा ने एसडीएम के समक्ष एनआईटी के सुमाड़ी में बनने वाले स्थायी परिसर के निर्माण में हो रही देरी व लोगों को हो रही परेशान का मामला उठाया। कहा सरकार की उदासीनता के चलते एनआईटी के लिए भूमि दान करने वाले लोगों में गहरा आक्रोश है। मौके पर एसडीएम ने सुमाड़ी एनआईटी के स्थाई परिसर निर्माण व सुमाड़ी क्षेत्र की भूमि अधिग्रहण की विसंगतियों को दूर करने का आश्वासन दिया। बैठक में सहायक नगर आयुक्त रवि बंगारी, सहायक अभियंता पवन कुमार कोटियाल, अवर अभियंता पूजा नेगी, प्रो. एसएस रावत, योगेंद्र कांडपाल, भगवती प्रसाद पुरी, उम्मेद सिंह मेहरा, मुकेश अग्रवाल, सत्यदेव बहुगुणा, विनोमद मैठाणी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)