देश-विदेश

दिल्ली में 4235 नए मामले आए सामने, 29 लोगों की मौत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई दिल्ली , एजेंसी। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 4235 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 29 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2,18,304 हो गई है। राजधानी में रविवार को 3403 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। दिल्ली में अब तक कुल 1,84,748 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक कुल 4744 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी कुल 28812 सक्रिय मामले हैं।
दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि रविवार को राजधानी में 10116 आरटी-पीसीआर जांच और 46540 रैपिड एंटीजन जांच की गई हैं। दिल्ली में रविवार को कुल 56656 जांच की गई हैं। राजधानी में अब तक कोरोना वायरस की कुल 21,39,432 जांच की गई हैं। दिल्ली में अभी कुल 15946 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
राजधानी में अभी कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 1488 हो गई है। दिल्ली में पजिटिविटी रेट 10़20 प्रतिशत है। जबकि मृत्यु दर 2़17 प्रतिशत हो गई है। अगर पिछले 10 दिनों की बात करें को मृत्यु दर काफी कम 0़68 प्रतिशत है। दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रेस कांफ्रेंस कर तमाम जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि लकडाउन के दौरान मिले अनुभवों से हमें यह पता चला है कि कोरोना संक्रमण की रोक-थाम के लिए सबसे बेहतर उपाय है मास्क का अधिकतम प्रयोग करना। हम बाहर निकलने पर जितने अधिक समय तक मास्क पहनेंगे, उतने ही सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने मास्क पहनना छोड़ दिया है और कई लोग मास्क लगाने में लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं। लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए। हालांकि हम उन्हें मास्क के प्रयोग के प्रति जागरूक करने के लिए प्रयासरत हैं और इसके लिए दिल्ली सरकार की ओर से कई तरह के अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!