गंगोत्री गर्ब्याल में बोर्ड परीक्षा के मैधावी सम्मानित
पिथौरागढ़। नगर के खड़कोट स्थित गंगोत्री गर्ब्याल बालिका इंटर कलेज में बोर्ड परीक्षा में उत्ष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रमा जोशी मौजूद रहीं। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इस वर्ष यहां की दो छात्राओं ने प्रदेश सूची में अपनी जगह बनाकर विद्यालय और सीमांत जनपद का नाम रोशन किया है। इंटर बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में 17वें स्थान पर रही नेहा खोलिया और 21वें नंबर पर रही कनक को 1हजार 850 रुपये नगद और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में तीसरे स्थान पर रही इंशा मंसूरी को भी 850 रुपये नगद और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हाईस्कूल में पहले तीन स्थान पर रहे ममता, अनुशिका और प्राची बिष्ट को क्रमशरू 251, 151 व 100 रुपये नगद और स्मृति चिह्न भेंट किया। इसके अलावा मैधावी छात्राओं को अन्य शिक्षिकाओं ने भी अपने संसाधनों से धनराशि एकत्र कर सम्मानित किया। यहां प्रधानाचार्य कमला आर्या, पीटीए अध्यक्ष रेखा मेहता, एसएमसी अध्यक्ष गंगा लुंठी, प्रवक्ता शहजादी गौसिया, प्रियंका पांडेय, जैबुन्निसा, शुमा पांडेय, राधिका सेन, पार्वती कुंवर आदि मौजूद रहे।