धार्मिक आधार पर न हो अपराध का फैसला
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नागरिक कल्याण मंच, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, सीटू, भारतीय किसान सभा ने देश व राज्यों में बढ़ती हिंसा और सांप्रदायिक उन्माद की घटनाओं पर विरोध दर्ज करते हुए सांकेतिक धरना दिया। विभिन्न संगठनों ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर किसी भी अपराध का फैसला धार्मिक आधार पर न किए जाने और किसी को भी भीड़ हिंसा और नफरत फैलाने की अनुमति न दिए जाने आदि की मांग की।
इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक विनोद चमोली ने कहा कि जिस तरह से देश ही नहीं उत्तराखंड राज्य में भी भीड़ हिंसा और सांप्रदायिक उन्माद की घटनाएं सिलसिलेवार तरीके से हो रही हैं। यह अफसोस जनक है। उन्होंने निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के उन्माद को रोकने के लिए शासन और प्रशासनिक मशीनरी कोशिश नहीं करती। इस मौके पर सरदार सिंह रावत, जसपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह रावत, नरेश चंद्र नौडियाल, विमल कुमार बहुगुणा, मनोज डंडरियाल, सुखदेव सिंह नेगी आदि मौजूदगी रही।