मोदी सरकार में सबसे ज्यादा लाभ एससी समाज को मिला आर्य
काशीपुर। अनुसूचित मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री दिनेश आर्य ने कहा मोदी सरकार के नौ साल में सबसे ज्यादा लाभ एससी जाति के लोगों को मिला है। उन्होंने कहा आयुष्मान योजना, स्वच्छता अभियान, पीएम आवास योजना जैसी विभिन्न योजनाओं से अनुसूचित जाति के लोग लाभान्वित हुए हैं। मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा जगह-जगह कार्यक्रम कर रही है। शनिवार को भाजपा कार्यालय पर पहुंचे आर्य ने कहा केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम सहित सभी धार्मिक स्थलों का सौंदर्यकरण हुआ है। सड़कें बन रही हैं। उन्होंने मोर्चा के कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी देने को कहा है। इससे पहले पूर्व विधायक ड़ शैलेंद्र मोहन सिंघल ने कहा विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या बाजपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के बराबर है। आगामी चुनावों में एससी समाज की भागीदारी ज्यादा महत्वपूर्ण होगी। कार्यकर्ताओं ने आर्य को प्रतीक चिह्न एवं शल भेंटकर सम्मानित किया। यहां अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, हुकुम सिंह, कमल चौहान, ड़ सुदेश कुमार, राजकुमार चौहान, तरुण गहलौत, भगवानदास गौतम, अभिषेक आर्य, दयाराम, सतीश फौजी, प्रशांत आंबेडकर रहे ।