भोजन माताओं ने उठाई मांग, न्यूनतम वेतन दें सरकार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: सीटू से संबंद्ध भोजन माता कामगार यूनियन ने न्यूनतम वेतन 18 हजार करने, सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने, हटाई गई भोजन माताओं को वापस लगाने, पेंशन ईपीएफ काटने सहित समान कार्य के लिए समान वेतन देने आदि मांगों को लेकर आयोजित बैठक में जल्द ही समस्याओं के हल की मांग उठाई गई।
यूनियन की पदाधिकारियों ने कहा कि विभिन्न मांगों के हल को लेकर 28 जून को बेसिक शिक्षा अधिकारी पौड़ी कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। पुराने जिला पंचायत परिसर में आयोजित बैठक में संगठन की जिला अध्यक्ष ऐश्वर्या जुयाल, प्रांतीय अध्यक्ष रोशनी बिष्ट ने कहा कि सरकार द्वारा भोजन माताओं को सबसे कम मानदेय दिया जा रहा है जबकि खाना बनाने व बच्चों को खाना खिलाने तक उसे 5 घंटे लग जाते हैं इसलिए काम के आधार पर उसे मजदूरी दी जाए। बताया कि भोजन माता अन्य सरकारी और गैर सरकारी कार्य भी करती है। लिहाजा भोजन माताओं को अन्य सरकारी कर्मचारियों की भांति 12 महीने का मानदेय भी दिया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा भोजन माताओं को 5000 वेतनमान दिए जाने की घोषणा की गई थी लेकिन अभी तक उसके लिए जीओ जारी नहीं किया गया। कहा की भोजन माता कामगार यूनियन आगामी 28 जून को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेगी। चेतावनी दी कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर मंजू बेलवाल, नीमा देवी, भामा देवी, रविंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, सोहन सिंह, गीता देवी, कुसुम देवी, कांता देवी आदि मौजूद रही।