काशीपुर। अतिक्रमण हटाने के नाम पर उजाड़े गए ग्रामीणों को आवासीय पट्टे देने की मांग को लेकर विधायक ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह एवं अन्य विधायकों के साथ ज्ञापन सौंपा। सोमवार को विधायक आदेश चौहान ने कहा प्रदेश में अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। 50 वर्षों से अधिक समय से अपने घर बनाकर रह रहे लोगों के घरों को उजाड़ा जा रहा है। इस कार्रवाई को प्रदेश की जनता के हित में रोका जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सीएम से पूर्व से बसे आ रहे परिवारों को स्थाई करने की अनुमति देने को कहा। साथ ही अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े परिवारों जिनके पास कोई विकल्प नहीं है। उन परिवारों को आवासीय पट्टे उपलब्ध कराकर उन्हें आवास देने की मांग की।