छात्रों को बैक पेपर का एक विशेष अवसर देने की मांग उठाई
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में वर्ष 2015 से 2019 के छात्र जो किन्हीं कारणों से अपनी उपाधि पूर्ण नहीं कर पाए उनके लिए बैक पेपर का एक विशेष अवसर दिलाए जाने व अन्य मांगों को लेकर एनएसयूआई का एक प्रतिनिधिमंडल प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट से मिला। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि गढ़वाल विवि में सीयूईटी प्रवेश परीक्षा में उत्तराखंड के मूल निवासी छात्रों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए एवं सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के बाद भी रिक्त रह गई सीटों पर यहां के छात्रों को विशेष तौर पर प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाए।
प्रति कुलपति प्रो.भट्ट से वार्ता के दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी, सूरज नेगी, आकाश रतूड़ी, मोहित राणा, मयंक बहुगुणा, वीरेन नेगी, अमन बुटोला आदि ने कहा कि विवि से सबंद्ध विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित हो रहे पाठ्यक्रमों में छात्र-छात्राओं की एक या एक से अधिक प्रश्न-पत्रों में बैक आने पर नियमों की जानकारी के अभाव में कई छात्र-छात्राओं की उपाधि पूर्ण करने की समयावधि समाप्त हो चुकी है। पूर्व में ऐसे छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने प्रार्थना पत्र विशेष बैक का अवसर प्रदान किये जाने हेतु विवि के परीक्षा अनुभाग में जमा करवाये थे। कहा पूर्व में विवि के अधिकारियों ने इस मामले को एकेडमिक काउंसिल में रखे जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। उन्होंने छात्र हित में तत्काल उक्त मामलों पर सकारात्मक कार्यवाही की मांग की। (एजेंसी)