जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : तन्वी सामाजिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक संस्था की ओर से बद्रीनाथ मार्ग स्थित नगर निगम प्रेक्षागृह में नाट्य समारोह तरंगम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। समारोह 18 जून से शुरू होगा।
पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए संस्था संस्थापिका व निदेशिका मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि संस्था की ओर से 18 से 20 जून तक नाट्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह के अंतर्गत प्रतिदिन छह नाटकों का मंचन किया जाएगा। समारोह में पूरे भारतवर्ष से 14 नाट्य दल प्रतिभाग कर रहे हैं। कहा कि नाट्य समारोह का उद्देश्य जन-जन तक रंगमंच व अभिनय शैली को पहुंचाना है।