स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत 18 जून को श्रमदान कार्यक्रम
अल्मोड़ा। उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी ग्राम पंचायतों, नगरपालिकाओं व नगर पंचायतों में 12 जून से 18 जून तक श्स्वच्छता सप्ताहश् का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 18 जून को प्रात: आठ बजे से मध्याह्न 12 बजे तक श्रमदान कार्यक्रम (क्लीननेस ड्राइव) किया जाना है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज नवीन कलैक्ट्रेट सभागार में इस कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस जन जागरूकता सफाई अभियान में सभी लोगों की जन सहभागिता होनी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस श्रमदान कार्य में न्यायाधीश सहित अन्य अधिवक्ताओं, आम नागरिकों, स्कूली बच्चों, एनजीओ, स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। उन्होंने कहा कि इस श्रमदान कार्यक्रम में शहर के अनेक स्थानों पर कराया जायेगा जिसके लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देश दिए कि श्रमदान कार्यक्रम के बाद एकत्र कूड़े को उचित वाहनों के माध्यम से निर्धारित स्थान पर पहुँचाया जाय। उन्होंने कहा कि श्रमदान के दौरान मास्क, दस्ताने, कैरी बैग (कूड़ा रखने हेतु) आदि उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत श्रमदान कार्यक्रम वृहद रूप से कराया जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी सी एस मर्तोलिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शचि शर्मा, उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।