देश भक्ति से ओतप्रोत नाटक ‘प्रणाम’ ने मोहा दर्शकों का मन
तन्वी संस्था की ओर से आयोजित किया गया नाटकों का मंचन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : तन्वी सांस्कृतिक, सामाजिक एवं साहित्यक संस्था की ओर से दूसरे दिन भी विभिन्न नाटकों का मंचन किया गया। इस दौरान कलाकारों की ओर से प्रस्तुत किए गए देश भक्ति से ओतप्रोत नाटक प्रणाम ने दर्शकों का मन मोह लिया।
बदरीनाथ मार्ग स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उद्योगपति एसआर मित्तल व आरके जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कलाकारों को मेहनत व ईमानदारी से जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत कलाकार मयंक पटवाल ने कत्थक शैली में शिव वंदना का नृत्य प्रस्तुत किया। दून घाटी रंगमंच ने ‘एक रूका हुआ फैसला’ नामक नाटक का मंचन किया। इस नाटक के निर्देशक बृजेश नारायण हैं। इसके बाद कलाकारों ने ‘गुलाब की पंखुड़ी’ व देश भक्ति से ओतप्रोत नाटक ‘प्रणाम’ का मंचन किया। इससे पूर्व रविवार देर शाम ‘अधी रात’ सहित अन्य नाटकों का मंचन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर आयुक्त वैभव गुप्ता उपस्थित थे। इस मौके पर संस्था की निदेशिका मीनाक्षी शर्मा, प्रवीन रोहिला, कमला विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।