पूर्व सैनिक ने आग लगाकर किया आत्मदाह का प्रयास
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वी झंडीचौड़ निवासी एक पूर्व सैनिक ने अपने ऊपर मिट्टी तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। पूर्व सैनिक को गंभीर अवस्था में राजकीय बेस चिकित्साल कोटद्वार लाया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पार्षद सुखपाल शाह ने बताया कि पूर्वी झंडीचौड़ निवासी अशोक नेगी (45) सोमवार सुबह करीब आठ बजे घर के समीप अपनी गौशाला में घूम रहा था। इसी दौरान उसने गौशाला में रखे मिट्टी तेल से भरे डब्बे को उठाया और अपने ऊपर छिड़ककर आग लगा दी। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्वजनों ने गीले कंबल व पानी की मदद से अशोक के शरीर पर लग रही आग को बुझाया और उसे अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने बताया कि अशोक का शरीर 80 प्रतिशत झुलस चुका है। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। स्वजनों के हवाले से पार्षद सुखपाल शाह ने बताया कि अशोक कुछ दिन पूर्व अपने गांव गया हुआ था। वहीं, से वह मिट्टी का तेल भी लेकर आया। अशोक ने खुद पर आग क्यों लगाई इस बारे में किसी को भी जानकारी नहीं है।