बकरी चराने गए दिनेश पर झाड़ियों में छिपे गुलदार ने किया हमला, गुलदार से भिड़ बचाई जान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जनपद पौड़ी गढ़वाल में गुलदार और मानव के बीच संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन गुलदार लोगों पर हमला कर घायल कर रहा है। प्रखंड द्वारीखाल के अंतर्गत ग्राम ग्वीन बड़ा में बकरी चुगाने गए एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया। हिम्मत से काम लेते हुए व्यक्ति ने गुलदार से भिड़कर खुद की जान बचाई। गुलदार के हमले में व्यक्ति के हाथ पर चोटें आई है।
गुलदार के हमले में घायल हुआ ग्राम ग्वीन बड़ा निवासी दिनेश पंवार अन्य दिनों की तरह ही गांव से लगे जंगल में बकरी चुगाने जा रहा था। बकरी चुगाते समय झाड़ियों में घात लगाए गुलदार ने दिनेश पर हमला कर दिया। दिनेश ने साहस का परिचय दिया और गुलदार से भिड़ गया। दिनेश ने शोर मचाते हुए गुलदार की गर्दन दबोच ली। शोर सुन आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और गुलदार पर डंडों से वार कर उसे भागने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि, गुलदार के हमले में दिनेश के शरीर पर गहरे घाव हुए हैं। दिनेश को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्साय कोटद्वार में भर्ती करवाया गया है। वहीं, ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है। कहा कि गुलदार के डर से ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है।