सीमेंट कंपनी का अधिकारी बनकर ठेकेदार से ठगे पौने चार लाख
पीड़ित ठेकेदार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सीमेंट कंपनी का अधिकारी बन ठगों ने क्षेत्र के एक ठेकेदार से करीब पौने चार लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ठेकेदार की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि गंगादत्त जोशी मार्ग निवासी शहनवाज शमसी ने 23 जून को कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि वह ठेकेदारी का कार्य करता है। अधिक मात्रा में सीमेंट की खपत होने के कारण वे सीधे कंपनी से सीमेंट मंगाते हैं। 10 जून को उन्होंने सीमेंट की एक कंपनी को ऑनलाइन ऑर्डर बुक कराया था। ऑर्डर पूरा होने के कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने स्वयं को सीमेंट कंपनी का अधिकारी बताते हुए उसे ऑर्डर मिलने की पुष्टि की। कहा कि आपके सीमेंट का स्लॉट लगा दिया गया है। उसने एक बैंक का खाता नंबर दिया और उस पर 375000 रुपये जमा करने को कहा। इसके बाद उसने बैंक में जाकर उक्त खाते में रुपये जमा करा दिया। कुछ दिन बाद जब सीमेंट नहीं पहुंचा तो उसने कंपनी में फोन किया। लेकिन, कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें किसी प्रकार की रकम नहीं मिलने की बात कही। इसके बाद उसे उसके साथ ठगी होने का एहसास हुआ। कोतवाल ने बताया कि उक्त मामले में आरोपी दीपक पाल के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।