पूर्व सैनिकों ने दी जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में अनशन की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शिकायत के बाद भी शहर की समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में अनशन करने की चेतावनी दी है। कहा कि जनता की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
परिषद कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि शहर के बेहतर विकास को लेकर प्रदेश सरकार ने कोटद्वार नगर निगम का गठन किया था। लेकिन, नगर निगम सफाई व्यवस्था भी नहीं सुधार पा रहा है। जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर संक्रामक बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं। कूड़ा निस्तारण के लिए नगर निगम ट्रेंचिंग ग्राउंड की व्यवस्था भी नहीं कर पा रहा है। वहीं, शहर की सड़कों पर लगातार बढ़ रहे आवारा पशुओं ने भी जीना मुहाल कर दिया है। आए दिन आवारा गोवंश राहगीरों को घायल कर रहे हैं। शिकायत के बाद भी नगर निगम व प्रशासन आवारा गोवंशों के संरक्षण को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा। कहा कि जल्द ही बदरीनाथ मार्ग स्थित जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में अनशन किया जाएगा। इस मौके पर सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुरेश रावत, वीरेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।