सार्वजनिक की जाएं इरशाद हुसैन आयोग की रिपोर्ट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन शाखा गढ़वाल मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों की एक होटल के साभागार में बैठक हुई। बैठक में सरकार से इरशाद हुसैन आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की गई।
एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की। प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा ने 24 जून 2023 को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एसोसिएशन की ओर से सौंपे ज्ञापन का ब्यौरा दिया। कहा कि ज्ञापन में मुख्यमंत्री से इरशाद हुसैन आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने, बीआरपी, सीआरपी पदों में आरक्षण व्यवस्था बहाल करने, प्रधानाचार्य के रिक्त पदों को पदोन्नति द्वारा भरने और समय पर विद्यालयों में पुस्तकें उपलब्ध करवाने सहित अन्य मांगों पर कार्रवाई करने की अपील की गई है। गढ़वाल मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार पाठक ने सदस्यता अभियान बढ़ाने, सभी जनपदों में नवीन जनपदीय कार्यकारिणी का गठन करने और सदस्यों के साथ वर्चुअल बैठक कर समस्याओं का समाधान करने का सुझाव प्रांतीय कार्यकारिणी के सम्मुख रखा। बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी से प्रदेश महामंत्री महेंद्र प्रकाश व प्रदेश उपाध्यक्ष डीआर बाराकोटी व नंदकिशोर टम्टा ने प्रतिभाग किया। बैठक में पूर्व अध्यक्ष भारत भूषण शाह, बृजेंद्र आर्य, शिवचरण आर्य, विपिन कुमार, विनोद आर्य, संजीव आर्य, दिलबर शाह और आशुतोष टम्टा सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।