एक दूसरे के गले मिलकर दी ईद की बधाई
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में ईद उल अजहा बकरीद उत्साह के साथ मनाई गई। लोग बड़ी संख्या में मस्जिद पहुंचे और नमाज अदा की। इस मौके पर अमन चौन की दुआ मांगी। वहीं इसके बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी गई। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के भटवाड़ी रोड स्थित मस्जिद में सुबह से ही नमाजियों की भीड़ जुटनी शुरू हुई। जिला मुख्यालय सहित भटवाड़ी, डुंडा, ज्येष्ठवाड़ी, पैणी भवान, हर्षिल, लंबगांव क्षेत्र से समुदाय के करीब दो हजार लोग मस्जिद पहुंचे। जहां पर शहर के मोहम्मद युनूस ने सभी को नमाज अदा कराई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ईद प्रेम और भाईचारे का पर्व है। वहीं इस्तियाक अहमद वेग ने कहा कि यह एक पाक त्योहार है। इस मौके पर समुदाय के लोगों ने अपने मुल्क की अमन चौन व खुशहाली की कामना करते हैं। बताया कि गुरुवार को सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह 8रू45 पर नमाज अदा की और सभी को गले मिलकर ईद की बधाई दी।