पौड़ी में एक स्टेट हाईवे सहित 11 सड़कों पर यातायात ठप
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद में बारिश के कारण शुक्रवार को 11 मोटर मार्गों पर यातायात ठप रहा। बंद सड़कों में एक स्टेट हाईवे भी शामिल है। जिले भर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के कारण सड़कों पर मलबा आने से सड़कें आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो रही हैं। हालांकि लोनिवि ने सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई है। लोनिवि अफसरों ने बताया कि बंद सभी सड़कों को शुक्रवार को ही खोल दिया जाएगा। पौड़ी जिले में शुक्रवार को स्टेट हाईवे कर्णप्रयाग-नौटी सहित मुख्य जिला मार्ग बैजरों-जसपुरखाल-भंडेली और ग्रामीण मार्ग भेडा-गगनाऊ, जीवारी-बिरगना, कांडा-घिंडयाली, ताल बसेरी, पौंखाल-दूणी-मांडई, द्वारी-सिलगांव, बाघाट-पांटली सहित 11 सड़कों पर आवाजाही दिनभर ठप रही। लोनिवि के अधीक्षण अभियंता पीएस बृजवाल ने बताया कि सभी बंद सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई है। सभी सड़कों पर शुक्रवार को ही आवाजाही शुरू हो जाएगी।