औद्योगिक इकाईयों में लापरवाही का लगाया आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के पार्षदों ने औद्योगिक क्षेत्र सिगड्डी में कोविड-19 के नियमों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनियों में कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बावजूद भी लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने प्रभारी तहसीलदार विकास अवस्थी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर औद्योगिक क्षेत्र को सील करने की मांग की है।
पार्षद सौरभ नौटियाल ने ज्ञापन में बताया कि औद्योगिक क्षेत्र सिगड्डी में करीब 1200 से 1500 कर्मचारी विभिन्न इकाईयों में काम कर रहे है। वर्तमान में दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये है, इसके बावजूद भी औद्योगिक इकाईयों के प्रबन्धकों/संचालकों द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कराया जा रहा है। नियमित रूप से इन इकाईयों में लापरवाही बरती जा रही है। कोरोना महामारी के दौर में औद्योगिक इकाईयों के प्रबन्धक/संचालक कर्मियों की जान जोखिम में डालकर उनसे काम ले रहे है। यहां पर विभिन्न क्षेत्र से कार्मिक काम पर आते है, जिससे कर्मिकों व उनके परिवार को खतरा बना हुआ है। ज्ञापन देने वालों में पार्षद सौरभ नौटियाल, अनिल नेगी, विपिन डोबरियाल, मोहित कण्डवाल, रजत मेहरा, राहुल जोशी आदि शामिल थे। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन02: प्रभारी तहसीलदार विकास अवस्थी को ज्ञापन सौंपते हुए नगर निगम के पार्षद।