विद्यार्थियों की सफलता पर जताई खुशी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन में पिछले वर्ष नवंबर-दिसंबर में विभिन्न विषयों में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर जोन ओलंपियाड तथा अखिल भारतीय राजभाषा हिंदी परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्र्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुन्द्रियाल ने बताया कि राजभाषा हिंदी परीक्षा में 25 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें ग्यारहवीं कक्षा की अंबिका रावत ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अंग्रेजी, गणित व विज्ञान रीजनिंग ओलंपियाड में विद्यालय के 18 विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक, 10 विद्यार्थियों ने रजत पदक तथा 9 छात्र छात्राओं ने कांस्य पदक प्राप्त किए। पांचवी कक्षा की सानवी ने रीजनिंग एप्टीट्यूड में राज्य स्तर पर दूसरा, नवीं कक्षा की नंदिता गुप्ता ने राज्य स्तर पर अंग्रेजी में पहला तथा विज्ञान में दूसरा व ग्यारहवीं कक्षा की सुरभि बौठियाल ने अंग्रेजी में राज्य स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। कहा कि इस प्रकार की पठ्य सहगामी गतिविधियों के आयोजन से विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित की।