वेतन विसंगतियों को लेकर उपवास पर बैठे पूर्व सैनिक

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: वन रैंक वन पेंशन में वेतन विसंगतियों को दूर किए जाने की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों ने रविवार को डीएम कार्यालय के बाहर हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति स्थल पर उपवास पर बैठे। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने नारेबाजी करते हुए सरकार से जल्द ही वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग उठाई।
रविवार को उपवास करते हुए पूर्व सैनिक कल्याण संगठन पौड़ी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि देशव्यापी आंदोलन के तहत पौड़ी मुख्यालय में भी पूर्व सैनिक कलेक्ट्रेट परिसर के समीप 7 पूर्व सैनिकों द्वारा 1 दिन का उपवास रखा गया है। कहा कि लंबे समय से पूर्व सैनिक अपनी वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। दिल्ली के जंतर मंतर पर आंदोलनरत पूर्व सैनिक लंबे समय से आंदोलनरत हैं। उनके समर्थन में पौड़ी मुख्यालय में भी उपवास रखा गया है। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने सरकार से जल्द ही पूर्व सैनिकों की मांगों को हल करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जल्द ही मांग पूरी नहीं होने पर पूर्व सैनिक उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। भूख हड़ताल में पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा के साथ उपाध्यक्ष सत्यवान सिंह, गणेश प्रसाद डोभाल, सुरेंद्र सिंह, मातबर सिंह, अतुल सिंह शामिल रहे। वहीं धरने में सुरेंद्र सिंह, जयवीर सिंह, सते सिंह बिष्ट, एमएस कंडवाल, संतन सिंह, दिनेश चंद्र, विक्रम सिंह, शिव सिंह, गणेश प्रसाद डोभाल, मदनमोहन कठैत आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *