व्यापारियों को दिया आग से बचाव का प्रशिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे के निर्देश पर अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों को आग से बचाव के तरीके बताएं। इस दौरान आग लगने और आग लगने के दौरान सावधानी बरतने के साथ आग पर काबू पाने और नुकसान को कम करने की जानकारी दी गई।
कांवड़ मेला 2023 दृष्टिगत नीलकंठ महादेव से लेकर लक्ष्मण झूला, स्वर्गाश्रम सम्पूर्ण मेला क्षेत्र पौड़ी गढ़वाल का फायर एवं लाइफ सेफ्टी को दृष्टिगत रखते हुए कांवड़ मेला के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित ना होने के परिपेक्ष में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी कोटद्वार द्वारा जानकीपुल से रामझूला चौकी तक व यूनिट इंचार्ज गिरीश चन्द्र द्वारा थाना लक्ष्मणझूला से जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय तक, यूनिट इंचार्ज अनसूया प्रसाद, चालक नवनीत सिंह द्वारा नीलकंठ मंदिर परिसर, होटल, रेटोरेंट, अस्थाई स्टालों सहित अन्य दुकानों के व्यापारियों को अपने को सुरक्षित रखते हुए शीघ्र आग पर काबू पाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी कोटद्वार ने जानकीपुल चौकी से रामझूला पुलिस चौकी जाने वाली सड़क मार्ग पर अस्थाई ढेली एवं रेहड़ी पर चाय नाश्ता बनानें वाले दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि मेला क्षेत्र में पैट्रोमैक्स गैस सिलेंडर व घरेलू गैस सिलेण्डरों का प्रयोग कदापि ना किया जाए।