विस अध्यक्ष ने किया पीएम के जन्मदिवस सप्ताह के तहत पौधारोपण
ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में प्रतीतनगर के अंतर्गत वैदिक नगर में आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के दूसरे दिन पौधारोपण किया, साथ ही प्रतीत नगर क्षेत्र के लिए 100 स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा भी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भव्य एवं दिव्य रूप से मनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है इस अवसर पर आज सेवा सप्ताह के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी के साथ अनेकों कार्यकर्ताओं ने विभिन्न फलदार पौधे लगाकर सेवा सप्ताह मनाया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि जब से देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व प्रारंभ हुआ तब से देश विश्व पटल पर अपनी एक उज्जवल छवि बनाए हुए हैं। श्री अग्रवाल ने कहा है कि विश्व के प्रगतिशील देशों में भारत आगे बढ़ रहा है स उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा देश में प्रारंभ की गई विभिन्न जनकल्याण की योजनाओं बारे में भी चर्चा की। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास के कार्य गतिमान है स उन्होंने प्रतीत नगर ग्राम पंचायत के लिए विधायक निधि से 100 स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा भी की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत ने कहा है कि देश व प्रदेश का नेतृत्व सही हाथों में है और यह प्रदेश विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु एवं यशस्वी होने की कामना भी की। कार्यक्रम में राजेश जुगलान, आशीष जोशी, रवि रावत , भूपेंद्र रावत, कार्यक्रम के संयोजक सतपाल सैनी, नवीन चमोली, मुनेंद्र गैरोला,मंजू बलोदी ,सुमन गैरोला, विष्णु थापा, नवीन चमोली, दीवान सिंह चैहान, लक्ष्मी गुरुंग आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।