कारगिल शहीद के गांव की सड़क बदहाल
पिथौरागढ़। कारगिल शहीद गिरीश सिंह सामंत के गांव की बदहाल सड़क, वहां रहने वाले लोगों को आर्थिक चपत लगा रही है। सड़क की बदहाली के कारण गांव में बड़े वाहनों का प्रवेश ठप है। इससे रसोई गैस के वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाते। मजबूरन ग्रामीणों को रसोई गैस रिफिलिंग के लिए चार किमी दूर देवलथल आवाजाही करनी पड़ती है। जिसका नुकसान उन्हें धन और समय दोनों के तौर पर उठाना पड़ रहा है।
उडई-खोला मार्ग की बदहाली के कारण ग्रामीण सड़क होने के बावजूद रोगियों और गर्भवतियों को डोली से अस्पताल पहुंचाने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में एंबुलेंस नहीं आ पाती। इसके कारण वह रोगियों को डोली से मुख्य सड़क तक पहुंचाते हैं। बीते दिनों ही उन्होंने गर्भवती महिला ललिता देवी पत्नी अमर सिंह को वह डोली से लेकर अस्पताल पहुंचाया।