टीनशेड उखाड़कर हाईवे पर पहुंच रहे शिवभक्त
हरिद्वार। कांवड़ियों की रवानगी के लिए भले ही गंगनहर पटरी से व्यवस्था की गई हो, लेकिन कांवड़ियों को हरिद्वार-दिल्ली हाईवे से ही वापसी भा रही है। गंगनहर पटरी पर लगी टीनशेड को उखाड़कर कांवड़िए हाईवे पर पहुंच रहे है, ऐसे में उन्हें वापस गंगनहर पटरी पर धकेलने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। कांवड़ यात्रा चरम पर है। रोजाना कई लाख कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने-अपने गृह क्षेत्र के लिए रवाना हो रहे हैं। शंकराचार्य चौक से ठीक आगे गंगनहर पटरी पर पहुंचते ही कांवड़िएं हाईवे से जाने के चक्कर में गंगनहर पटरी पर लगी टीनशेड को उखाड़ देंक रहे है। हालांकि हाईवे पर मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें पटरी से भेजने के लिए मान मनौव्वल में जुटे हुए है, लेकिन कई दफा कांवड़ियों से सख्ती से भी पेश आना पड़ रहा है। बड़ी कांवड़ लेकर रवाना हो रहे कांवड़ियों को देखकर ही अन्य कांवड़िएं भी हाईवे से ही जाने की जिद कर रहे है। जिसको लेकर पुलिसकर्मियों की कांवड़ियों से नोंकझोंक भी हो रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कांवड़ियों को गंगनहर पटरी से ही भेजा जा रहा है, लेकिन कुछ-कुछ जगह पर कांवड़िएं टीनशेड उखाड़कर हाईवे पर आ रहे है। टीनशेड को बार-बार ठीक कराया जा रहा है और पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है।