स्वयं सेवियों ने दिया धरती हमारी आखिर जीवन हमारा का संदेश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकासखंड एकेश्वर के पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में स्पर्ष गंगा व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में विश्व ओजोन दिवस पर प्लास्टिक मुक्त मेरा गांव अभियान चलाकर धरती हमारी आखिर जीवन हमारा का संदेश दिया।
विद्यालय के गणित प्रवक्ता एवं एनएसएस के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर्र ंसह नेगी के दिशा निर्देशन में स्वयं सेवकों ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपने-अपने गांवों में स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक व पॉलीथिन को एकत्र करके उसे ग्राम पंचायत के कूड़ादान में जमा किया। ग्राम बुरसोली में स्वयं सेवी सोहन सिंह नेगी, रोबिन रमोला, हिमांशी, शिवानी, रोहित, ग्राम धरासू में प्रफुल्ल राणा, रोहित, रौनक, मोहित रमोला, सोनू और शिवम ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरासू में स्वच्छता अभियान चलाकर जैविक-अजैविक कचरा एकत्रित किया। स्वयं सेवियों ने प्लास्टिक मुक्त मेरा गांव मुहिम में स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डॉ. सुरजीत सिंह, आशा कार्यकत्री मंजू नेगी, कुसुमलता रावत, आंगनबाड़ी केन्द्र प्रभारी अंजू रमोला ने सहयोग किया।