नदियों में रोका जाएं अवैध खनन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला कांग्रेस कमेटी ने क्षेत्र की नदियों में हो रहे अवैध खनन को रोकने की मांग की है। कहा कि खनन के कारण नदियों पर बने पुलों पर खतरा मंडराने लगा है।
जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि भाबर क्षेत्र में मालन नदी पर बना पुल ढहने से सैकड़ों परिवारों का कोटद्वार बाजार से संपर्क कट गया है। इससे सबसे अधिक परेशानी सिडकुल ग्रोथ सेंट व फैक्ट्रियों तक कच्चा माल पहुंचाने में हो रही है। कहा कि क्षेत्र की नदियों में अवैध खनन रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मौके पर रश्मि पटवाल, प्रवेश रावत, अमित राज, विजय नेगी, नईम अहमद आदि मौजूद रहे।