डीएम अध्यक्षता में हुई जल संवर्धन, जल संरक्षण और कैच द रैन को लेकर बैठक
नई टिहरी। डीएम मयूर दीक्षित ने जल संवर्धन, जल संरक्षण और कैच द रैन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम ने जल संरक्षण को लेकर एनजीओ के साथ समन्वय बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन में प्रथम किश्त का लेखा-जोखा पूरा होने के बाद ही दूसरी किश्त जारी की जायेगी। जिला सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने जल संरक्षण व संवर्द्धन को लेकर विभागों को जमीन पर काम करने की सलाह देते हुए कहा कि जल संरक्षण को लेकर सभी संबंधित विभाग वित्तीय वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना पूर्ण विवरण सहित उपलब्ध कराएं। ग्राम पंचायतों में जिल जल स्रोतों पर काम करना है, इसकी सूचना सीडीओ को उपलब्ध कराते हुए सप्ताह में एक बार समीक्षा करें। षि विभाग, मत्स्य विभाग, वन विभाग व उद्यान द्वारा जल संरक्षण में किये गये कार्यों की जानकारी लेते हुए सूचना एवं पीआरडी विभाग को नुक्कड़ नाटक के साथ महिला व युवा मंगल दलों के माध्यम से प्रचार-प्रसार जल संरक्षण को लेकर जागरूक करने के निर्देश दिए। ईई सिंचाई को एक सप्ताह में सभी चेक डैम को चेक करने, गूगल मैपिंग कर पूर्ण विवरण सहित जियो टैग करने के निर्देश दिए। एसई सिंचाई को चौक डैमों की निगरानी करने को कहा गया। जल संरक्षण को लेकर चेक डैम, चाल खाल, खंती, ट्रांचिस बनाए जाने तथा पौधरोपण व साफ-सफाई के लिए जल निगम और जल संस्थान को मडल प्रारूप बनाकर सोर्स वाइस प्लान डीडीओ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीडीओ को डीपीआरओ के साथ समन्वय कर मनरेगा एवं 15वें वित्त से जल संरक्षण के कार्य कराने के निर्देश दिए। अमृत सरोवर योजना के तहत कुछ पैरामीटर बनाकर अच्छा प्रोजेक्ट बनाने को भी कहा। जल संरक्षण के लिए सभी ग्राम पंचायतों में डीपीआर भेजने एवं डीपीआरओ को सूचित करने को संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। डीपीआरओ को जल संरक्षण को लेकर ग्राम पंचायत वाइज धनराशि सहित कार्ययोजना बनाकर विवरण उपलब्ध कराने तथा कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, डीडीओ सुनील कुमार, एसई सिंचाई आरके गुप्ता, ईई लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, ईई जल निगम केएन सेमवाल आदि मौजूद रहे।