मारपीट में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत, आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज
हरिद्वार। पिछले दिनों मामूली बात को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत होने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने परिजन की शिकायत पर दूसरे पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना 9 जुलाई की है। क्षेत्र के लालजीवाला में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले दो परिवारों के बच्चों के बीच फेसबुक पर अपलोड की गई पोस्ट को लेकर विवाद हो गया था। देखते ही देखते बच्चों के बीच हुए विवाद के तूल पकड़ने पर परिजन भी विवाद में कूद पड़े थे। मारपीट में ध्यान सिंह बुरी तरह घायल हो गए। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन बाद उपचार के दौरान ध्यान सिंह की मौत हो गई। मृतक की पत्नी शीला ने जय शंकर, लल्ला, नरेन्द्र, बाबू, डालचंद, हरिओम, दामोदर और टहना के खिलाफ गैर इरादहन हत्या, बलवा, मारपीट, गाली गजौज करने समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि हमले में उसकी बेटी काजल और बेटा विजय के अलावा परिचित रामबीर को भी चोटें आई है। कोतवाली प्रभारी भावना र्केथोला के मुताबिक मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।