बाजपुर में जनजाति शिविर, मौके पर 32 समस्याओं का हुआ निस्तारण
काशीपुर। सोमवार को जनजाति आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लीलावती राणा बरहैनी खम्बारी स्थित राजा जगत देव सिंह सामुदायिक भवन में पहुंची। जहां एक शिविर एवं गोष्टी का आयोजन किया गया। इसमें 15 विभागों के स्टाल लगे और 32 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। इस शिविर का शुभारंभ श्रीमति लीलावती एवं भाजपा नेता राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस शिविर में दिव्यांग लोगों को 3 ट्राई साइकिल और बैसाखी, एक कान की मशीन आदि वितरित की गई। अपने संबोधन में श्रीमति लीलावती ने कहा कि जनजाति समाज के लोग अधिक से अधिक लाभ उठाएं। समाज के युवाओं से आह्वान किया की आगे बढ़कर अपने लोगों की समस्याओं का निवारण करने के लिए कार्य करें। वहीं राजेश कुमार ने कहा कि ऐसे शिविरों का लाभ लोगों को मिल रहा है। जो लोग अपनी बात सरकार तक नहीं पहुंचा सकते, ऐसे लोगों की बात को सरकार उनके घर पहुंचकर सुन रही है। सरकार आपके द्वारा मुख्यमंत्री धामी की ये अच्छी पहल है। तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, बीडीओे बसंत जोशी, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, गुलशन कुमार गुल्लू, राकेश सिंह, उमा जोशी, कन्नू जोशी, बाबू सिंह तोमर, स्वरूप सिंह, वीरेंद्र सिंह राणा, महेंद्र सिंह, रामचंद्र, ललित सिंह ग्वाल, संजय सिंह, प्रवीण सिंह आदि लोग उपस्थित थे।