बीडीसी बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड दुगड्डा के ग्राम प्रधान संगठन ने बीडीसी बैठक में जिलास्तरीय अधिकारियों के प्रतिभाग न करने पर रोष व्यक्त किया है।
इस संबध में खंड विकास अधिकारी दुगड्डा के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में प्रधान संगठन अध्यक्ष सरदार सिंह नेगी ने कहा है कि वर्तमान में बीडीसी बैठकों में जिलास्तरीय अधिकारी शामिल नहीं हो रहे हैं। अधिकारियों के इस उदासीन रवैये के कारण जन समस्याएं जस की तस बनी रहती हैं। साथ ही इससे बीडीसी बैठक की गरिमा को भी ठेस पहुंचती है। ज्ञापन में उन्होंने जिलाधिकारी से आगामी बीडीसी बैठक में सभी संबधित अधिकारियों को प्रतिभाग करने के लिए निर्देशित करने की अपील की है।