स्वच्छता सारथी ने चलाया ई-वेस्ट एकत्रीकरण अभियान
श्रीनगर गढ़वाल : भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय द्वारा स्वच्छ भारत एवं वेस्ट टू वैल्थ अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड से चयनित एक मात्र स्वच्छता सारथी छात्र अमन सेमल्टी ने अपने विद्यालय रेनबो पब्लिक स्कूल में इस माह की वेस्ट सेग्रेगेशन थीम के अनुरूप ई-वेस्ट एकत्रीकरण का कार्यक्रम का आयोजन किया। कक्षा 11 के छात्र अमन के ई-वेस्ट एकत्रीकरण के कार्यक्रम को प्रधानाचार्य डा. रेखा उनियाल एवं उप प्रधानाचार्य रिद्धिश उनियाल ने सराहा और विद्यालय स्तर पर इस प्रस्ताव को क्रियान्वित करने हेतु अपना सहयोग एवं मार्गदर्शन किया। कक्षाचार्य अतुल उनियाल के निर्देशन में अमन ने समस्त छात्र-छात्राओं को अपने अपने घर में बेकार पड़े इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट के खतरों से अवगत कराया। अमन ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट जैसे की पुराने मोबाइल, तार, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बेकार पड़े लैपटॉप, टैबलेट, कम्प्यूटर एवं उसके पाट्र्स आदि न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं वरन सामान्य कूड़े के साथ मिलने पर पर्यावरण को भी बहुत हानि पहुंचाते हैं। साथ ही सामान्य कूड़े की रिसाइक्लिंग को भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। (एजेंसी)