जेपी बहुखंडी बने मालनी किसान पंचायत के अध्यक्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: किसानों के हित में कार्य करने वाली मालनी किसान पंचायत की नवीन कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। कार्यकारिणी में जे पी बहुखंडी को अध्यक्ष चुना गया।
इस संबध में भाबर क्षेत्र में आयोजित बैठक में अध्यक्ष के अतिरिक्त नवीन मेहरा को उपाध्यक्ष और मधुसूदन सिंह नेगी को सचिव चुना गया। तय किया गया कि पंचायत किसानों की समस्याओं के साथ ही स्थानीय स्तर पर जनहित से जुड़े मुद्दों के निस्तारण के लिए भी प्रयास करेगी। मौके पर भविष्य में कार्यकारिणी का विस्तार करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में जे पी उनियाल, भूपेंद्र जलाल, कुबेर जलाल, योगेश कुकरेती, दौलत सिंह, चंद्रकांत केष्टवाल, भीम सिंह, चंद्रपाल सिंह और सुभाष केष्टवाल सहित अन्य किसान मौजूद रहे।