पेंटिग में निशा रही अव्वल
श्रीनगर गढ़़वाल : राजकीय इंटर कॉलेज खोला कड़ाकोट भोले महाराज के जन्मोत्सव पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें निशा ने प्रथम, नेहा ने द्वितीय एवं रिंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन छात्राओं के साथ ही विद्यालय की दोनों भोजन माताओं भवानी देवी व उर्मिला देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य बीएम सजवाण, राजकीय शिक्षक संघ कीर्तिनगर के ब्लॉक अध्यक्ष सतीश बलूनी, शिक्षक महेश गिरि ने भोले महाराज का आभार जताते हुए हंस फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में सीमा भारती, सुनीति सेमवाल, प्रीति, सीमा, अजय सिंह, मनोज मंमगाई, देवेंद्र सिंह, विजय सिंह, जगदीप आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)